Pawan Singh vs Khesari Lal Yadav

Khesari Lal Yadav संग विवाद पर पर बोले Pawan Singh, कहा- “लोग ₹5000 के लिए भी गाना..”

Pawan Singh vs Khesari Lal Yadav : स्त्री 2 का गाना ‘काटी रात को’ आवाज देकर पवन सिंह लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनका यह गाना रिलीज होते ही जमकर वायरल हुआ और अभी तक लोगों के दिलों में छाया हुआ है. पवन सिंह इस गाने की वजह से तो सुर्खियों में छाए ही हुए हैं. लेकिन इसके साथ ही वह अपने पुराने विवादों की वजह से भी इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं.

आपको बता दे की हाल ही में पवन सिंह शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शामिल हुए. जहां पर उन्होंने शुभंकर मिश्रा के द्वारा उनके खेसारी लाल के साथ हुए विवाद और नेपाली लड़की के टैटू बनवाने के संबंध में हुए विवादों से संबंधित प्रश्नों के जवाब दिए. आईए जानते हैं कि शुभंकर मिश्रा द्वारा पूछे गए प्रश्नों का पवन सिंह ने क्या जवाब दिया.

खेसारी लाल के साथ विवाद पर यह बोले पवन सिंह-

आपको बता दे कि जब शुभंकर मिश्रा ने पवन सिंह से उनके और खेसारी लाल के बीच एक नेपाली लड़की के टैटू बनवाने से संबंधित विवाद को लेकर प्रश्न किया तो पवन सिंह इसका खुलकर जवाब देते हुए नजर आए. शुभंकर ने पवन से पूछा कि नेपाली लड़की के टैटू बनाने का विवाद आपकी और पवन सिंह के बीच में क्या है?

इसके साथ ही शुभंकर ने एक और सवाल पूछा कि जब खेसारी लाल बिग बॉस में गए थे तब आपने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि, कोई यहां जा रहा है, वहां जा रहा है. जिसको जहां जाना है जाए. हम कब का इन सब जगह पर काम कर चुके हैं. लोग ₹5000 के लिए कहीं भी गाना गाने चले जाते हैं. क्या यह तंज अपने इनडायरेक्ट खेसारी लाल पर कसा था?

नेपाली लड़की के टैटू विवाद पर पवन सिंह ने कहा-

इन सब सवालों का जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा कि वह भोजपुरी जगत के एक ऐसे सिंगर और अभिनेता है जिन्होंने 100 मिलियन व्यूज सबसे पहले पूरा किया है. लेकिन फिर भी उन्होंने कोई शो ऑफ नहीं किया. इसके साथ ही पवन सिंह नेपाली लड़की की टैटू वाली बात पर जवाब देते हुए कहा कि इससे पहले उनके कई सारे फ्रेंड्स उनके नाम का टैटू बनवा चुके हैं लेकिन उन्होंने कभी न्यूज़ में इन सब चीजों का जिक्र नहीं किया ना ही छपवाया. ना ही उन्होंने पहले ऐसा कुछ किया है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *